नीमदहरा जलप्रपात
नीमदहरा जलप्रपात केशकाल से बहीगांव के मध्य बटराली से पश्चिम दिशा कुछ दूर आने पर दक्षिण दिशा में एक कच्ची मार्ग है फिर कुछ दूर पर एक घाटी है उसके लगभग 500 मीटर की दूरी पर यह नीम दहरा जलप्रपात स्थित है यह जलप्रपात की ऊंचाई लगभग 25 फिट ऊंचा और लगभग 35 फिट चौड़ा है वैसे तो इस मार्ग में 7-10 छोटे जलप्रपात है जिनका जिक्र आगे करेंगे परंतु इस मार्ग में पहला जलप्रपात नीमदहरा जलप्रपात है जिनका कुछ साभार चित्र हम आपको दिखा रहे है यह पिकनिक का बढ़िया स्पॉट है आप अगर फैमली के साथ पिकनिक आना चाहते है तो एक बार जरूर हो आये आगे जारी रहेगा मेरा यात्रा जलप्रपात की ओर तो इंजॉय कीजिये और मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसा लगा
निचे लिंक से अन्य जलप्रपात की जानकारी ले सकते है
जरूर बताएं
आपका अपना आर्यन चिराम
0 टिप्पणियाँ