कुए मारी से पूर्व दिशा में उप्पर वेदी जलप्रपात जाने के रास्ते लगभग 5 किलोमीटर पहले पड़ता है यंही से होकर आप उप्पर बेदी जलप्रपात जा सकते है यंहा दो जलप्रपात है एक छोटा और एक बड़ा जलप्रपात है यह लगभग २० फिट उचाई से गिरता है यह जलप्रपात बारिश के दिनों में और अधिक मनोरम दिखाई पड़ता है परन्तु बारिश के दिनों में इस रस्ते से उपरवेदी गाँव जाना संभव नही है क्योकि यह एक कच्ची मार्ग है और बारिश में बहुत ख़राब हो जाता है इसलिए आप अक्तूबर में घुमने जाए तो बेहतर होगा आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसा लगा बताना न भूले और पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें
निचे लिंक से अन्य जलप्रपात की जानकारी ले सकते है
1 टिप्पणियाँ
Bablu Gond Jay shiv aadivasi
जवाब देंहटाएं