*गढ़ बासला*- भानुप्रतापपुर से दक्षिण और पश्चिम दोनों ओर से पंहुचा जा सकता है।
पहला रास्ता भानुप्रतापुर से अंतागढ़ मार्ग में कन्हारगांव से थोडा आगे सेमरा पारा के जस्ट एक कच्ची रास्ता गया है उस रास्ते से गढ़ बासला पंहुचा जा सकता है भानु से बासला 14 किलोमीटर और महज 25 मिनट में पंहुचा जा सकता है
दूसरा रास्ता भानुप्रतापुर से संबलपुर पखांजूर रोड पर चवेला से एक रास्ता सीधा गढ़ बासला जाता है भानु से महज 10 किलोमीटर है और लगभग 19 मिनट में पंहुचा जा सकता है पर रास्ता थोडा ठीक नही है
बासला में माँ दंतेश्वरी का मंदिर है जिसमें नवरात्रि में मेला लगता है। बहुत दूर दूर से लोग माँ दंतेश्वरी के दर्शन करने आते है यंहा नवरात्री में जोत भी जलाया जाता है और साथ ही यहां लोग मन्नत भी मांगने आते है ऐसी मान्यता है की जो भी माँ दंतेश्वरी के दरबार में आता है खाली हाँथ नही जाता है
कई सुन्दर तलाब, पहाड़, बांस शिल्प, मिट्टी के कलाकृति(घर सजाने योग्य सामान)
और प्राकृतिक सौंदर्य यहाँ की विशेषताएं हैं।
हिल ट्रैकिंग का मज़ा ले सकते हैं।
राज्य सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ