ख़मढोडगी बांध कांकेर मस्जिद चौक से पश्चिम दिशा में आने वाले मार्ग में लगभग 8-9 किलोमीटर की दुरी पर है थोडा अन्दर जाना होता है रास्ते में एक सीमेंट से चोकर बनाने वाला फेक्ट्री मिलेगा व्ही पर दक्षिण दिशा में एक मार्ग निकला है वह रास्ता ही ख़मढोडगी बांध पहुचाता है यह बांध बहुत ही अछे लोकेशन में बना है यंहा कई फ़िल्मी गानों का शूटिंग हो चूका है जैसे आई लव यु फिल्म का गाना छम छम बाजे पाँव के पैरी का शूटिंग यही हुआ है और आई लव यु टू का एक गाना ये गोरी वो रुनझुन पैरी तोर और साथ में हंस झन पगली फंस जाबे संहित और बहुत सारी फ़िल्मी गानों में यंहा का लोकेशन देखने को मिल जाएगा आप लोगों पिकनिक के लिए कांकेर के आस पास वाले हो और फैमेली सहित जाना चाहते हो तो ख़मढोडगी बांध जा सकते है कुछ साभार फोटो निचे दिया जा रहा है यह जगह आप लोगों को कैसे लगा बताना न भूले और आप लोगों को अगले बार फीर किसी सुन्दर से जगह की सैर करवाएंगे
जय माँ दंतेश्वरी
आपका अपना
आर्यन चिराम
0 टिप्पणियाँ