नमस्कार दोस्तों आज मै आप लोगों को सोंढूर बांध लेकर जा रहा हूँ जो सोंढूर नदी पर बनी है जो नगरी से ठेमली रोड में पडता है से जाने पर दांया साइड एक बीएसफ कैम्फ है वही से होकर जाते है सोंढूर बांध मेचका ग्राम के उपरी भाग में बना है गाँव से सम्बंधित कुछ मान्यताए निम्नाकित है
सोंढुर का वासतविक नाम मुचकुंदपुर था,वह कालंतर में वर्तमान नाम मेचका है, और यह़ नाम राजा मुचकुंद के नाम पर पडा़,राजा मुचकुंद ने देवासुर संग्राम मे देवताऔं की तरफ से भाग लिया यह लडाई बहुत दिनों तक चला और देंवताओं की जीत हुई ,ब्रम्हा आदि देवताओं ने राजा मुचकुंद काे वरदान मांगने कहा राजन ने लडाई से थककर गहरी निंद्रा का वर लिया और जो भी नींद से जगाने की कोशिश करेगा वह नींद से आंख खुलते ही भस्म हो जाने क वर लिया,और कालांतर द्वापर में भगवान कृष्ण ने कालयवन असुर को यहिं पर मरवाया
सोंढुर नाले पर डैम बनने के कारण सोंढुर नाम परचलन मे आया है,सोंढूँर नदी राजिम में महानदी से मिलती है जहाँ पैरी, महानदी और सोंढूर नदियों का त्रिवेणी संगम-स्थल है। यह एक शानदार पिकनिक स्पॉट है अगर कभी जाना चाहते है तो जरुर एक बार पिकनिक स्पॉट जाए
सोंढूर बांध की कुछ विशेषताए निम्नाकित है
मुख्यजल निकासद्वार-आर. डी.390 मी.
सिंचिंत रकबा-12260 हे.
जल की अधिकतम गहराई. 3.05मी.
सिंचित ग्राम -66 • सतह की ढाल - 1:5600 मी.
जल प्रवाह - 28.30 क्यूमेक्स,
न्यूनतम जल स्तर 459:265मी.
प्रदायक नहर की लम्बाई -15 किमी.
जल निकासीद्वारों की संख्या-2(150g/s/
जलप्रवाह गति - 0.515मी/से.
नहर तल की चौड़ाई-460मी.
स्थिति
राज्य-छत्तीसगढ़
जिला--धमतरी
तहसील--नगरी
गाँव---मेचका
14:जलाशय का विवरण:
(क) मिट्टीबांध-प्रकार---होमो जिनियस
बांध की चौड़ाई-----"4.57मी.
अधिकतम ऊंचाई----26.70 मी.
फाऊण्डेशन स्तर-----438.495मी.
20-14/-00
(ख) मेसीनरी बांध-प्रकार----ग्रेव्हीटी बाँध
• देशांश------- ------82-61-0
• अक्षांश------- ------20-14-0
लंबाई------------ ~~~-191.25 मी.
हाईड्रोलाजिकल रोकडे-
फाऊण्डेशन से अधिकतम ऊंचाई-38.70 मी।
जलग्रहणक्षेत्र-------------512 वर्ग कि.मी.
फाऊण्डेशन स्तर -----------470.065मी.
बांधस्थल नदी की लंबाई-34 कि.मी.
(ग) जलद्वार:-प्रकार----रेडियलगेट
बांध स्थल परत नदी की चौड़ाई--120 मी.।
३. सख्य जल स्तर एव भाराव
नम्बर एव नाप~-~-5X15 मी.10मी.
स्लू सगेट-----------2x1.75 मी.x1.50 मी.
न्यूनतम नदी तल स्तर-------अर.एल.447.00 मी.।
(मुख्य प्रदायक नहर
'न्यूनतम प्रदायकतलस्तर-----आर.एल.459.265मी.
शीर्ष प्रवाह-..------28.30धन मी./सेकेण्ड
पूर्णजल स्तर--------------आर.एल.471.065मी. ।
नहर तल की चौड़ाई--------------4.60 मी.।
अधिकतम जल स्तर---------आर.एल.471.965मी.
जल की ऊंचार्ड...---------3.05 मी.
•उच्चतम बांध स्तर-----------आर.एल.474.265मी.
सिंचित क्षेत्र
सम्पूर्ण भराव क्षमता(475.065 मी.)--------6.995 टी.एम.सी.
रूपाकत क्षमता................12260 हेक्टे
गैर उपयोगी भराव क्षमता(459265मी)----0.653 टी.एम.सी.
लाभान्वित ग्राम----66
अतिरिक्त सैच्य क्षमता---------26100 हेक्टेयर
कुल सच्य रूपांकित क्षमता----38470 हेक्टेयर
• उपयोगी भराव क्षमता -6.5342टी.एम.सी.
कुछ साभार फोटो
|
0 टिप्पणियाँ