नमस्कार दोस्तों आज जिस जगह जा रहे है// उस जगह का नाम है सारंगगढ़ जिसे शिव का धाम भी कहा जाता है यह कांकेर नरहरपुर रोड में है जो कांकेर से लगभग ७_८ किलोमीटर की दूसरी पर है यहाँ जो मंदिर है वह बहुत ही पुरानी मंदिर है यहाँ भोलेनाथ की दर्शन के लिए श्राध्लू दूर दूर से आते है कहा जाता है की यहाँ जो भी मन्नत मांगते है वह मन्नत पूर्ण होता है! यहां हर शिवरात्री को मेला होता है//तथा यह मंदिर बहुत प्राचीन है इसलिए यहाँ शिवरात्रि को श्रध्दालू गण अधिक आते है दर्शन हेतु, कभी कभी भीड़ इतनी अधिक होती है की दर्शन के लिए कई घंटा लाइन में लगना पड़ता है // तथा यहां सावन सोमवारी मानने वाले लोग भी पूजा करने जाते है, अगर आप शिव भक्त है और शिव की भक्ति में लींन रहते है तो यह आपके लिए १ बहुत ही अच्छी श्रध्दा का केंद्र है जरुर हो आइये जय माँ दंतेश्वरी आप लोगों से जल्द ही न्या स्थान और उसके विशेषता के साथ में आपके सामने आऊंगा जब तक के लिए मुझे इजाजत दीजिये जय माँ दंतेश्वरी
कैसे पहुचे:-कांकेर से ७-८ किलोमीटर उत्तर दिशा में नरहरपुर रोड में यह मंदिर है/सारंगगढ़ पहुचते ही प्रवेश द्वार लगा है सारंगगढ़ शिवधाम में आपका स्वागत है करके, यह मंदिर रोड से ही लगा हुआ है/
प्रेषक:-आर्यन चिराम
कैसे पहुचे:-कांकेर से ७-८ किलोमीटर उत्तर दिशा में नरहरपुर रोड में यह मंदिर है/सारंगगढ़ पहुचते ही प्रवेश द्वार लगा है सारंगगढ़ शिवधाम में आपका स्वागत है करके, यह मंदिर रोड से ही लगा हुआ है/
प्रेषक:-आर्यन चिराम
0 टिप्पणियाँ