चर्रे-मर्रे जलप्रपात
चर्रे-मर्रे जलप्रपात छत्तीसगढ़ राज्य में उ.ब. कांकेर के अंतागढ़-आमाबेड़ा वनमार्ग पर पिंजारिन घाटी में स्थित है।
उत्तर पश्चिम दिशा में इस जलप्रपात का गिरता हुआ जल अलग-अलग कुंडों के रूप में एकत्रित होकर दक्षिण दिशा में लंबी दूरी तय कर कोटरी नदी में मिलता है।
चर्रे-मर्रे झरना
भारत के छत्तीसगढ़ प्रदेश मे स्थित एक जलप्रपात है। इस जल प्रपात की ऊँचाई ५० फुट है। यह जल प्रपात जोगी नदी पर स्थित है।जो अंतागढ़ से 15 किलोमीटर दूर और कढ़ाई खोदरा से लगभग 7 किलोमीटर की दुरी में हैयह कांकेर जिला का 1 पहला बड़ा जलप्रपात है जो मलांजकुडुम से बड़ा है यह एक बढ़िया पिकनिक स्थल है इसमें पहुचने के तीन रास्ते है एक कांकेर से malanjkudum रास्ते से आमबेडा होते हुए और एक रास्ता कोरर से तारंदुल घाटी होते हुए पर अंतागढ़ वाले रास्ता बांकी दोनों रास्ते से बेहतर बन चूका है वर्तमान में, तो अंतागढ़ से रास्ते से आना जायेदा अच्छा है,
टीप:-यह चर्रे-मर्रे घाटी गाँव से थोडा दूर है और सुनसान ही रहता है तो कभी कभी प्रेमी जोड़े भी आते है पर उनके साथ कई बार कुछ अनहोनी घटना हो चुकी है तो चर्रे-मर्रे घाटी में ऐसा कोई भी हरकत न करे जिससे लोगों के सामने आपको अपमानित होना पड़े और हो सकते तो ग्रुप में घुमने जाए एक दो न जाए तो ही अच्छा होगा
आगे फिर नये जगह नए जानकारी के साथ
जय माँ दंतेश्वरी
आपका अपना
(आर्यन चिराम)
0 टिप्पणियाँ