जय जोहार भाइयो आज हम आप लोगों को एक नये जगह नरहरा जलप्रपात की सैर करवाने वाले है जी हां भाइयो तो तैयार हो जाइये नरहरा जलप्रपात के लिए ,,,,,, नरहरा जलप्रपात छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला के नगरी ब्लाक में पड़ता है धमतरी से मात्र 30 किलोमीटर की दुरी पर नरहरपुर धमतरी रोड से लगभग 17 किलोमीटर की दुरी पर बहुत ही मनोरम जलप्रपात बनता है यंहा शैलानी प्राकृतिक प्रेमियों का आना जाना बहुत अधिक है जिसको देखते हुए इसे धमतरी का पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है यंहा तक आने के लिए शासन द्वारा सीसी रोड बनवाया गया है कंही कंही अभी भी सीसी रोड बनना बांकी है | नरहरा जलप्रपात अगर धमतरी से आते है तो धमतरी से कुकरेल 13.5 किलोमीटर और कुकरेल के मैंन चौक से बायाँ साइड लगभग 17 किलोमीटर की दूरी पर कोटरवाही आता है कोटरवाही से लगभग 1.5 किलोमीटर की दुरी पर यह जलप्रपात बनता है यह एक बहुत ही सुन्दर पिकनिक स्पॉट के रूप में भी जाना जाता है यंहा पुरे परिवार के साथ पिकनिक के लिए जाया जा सकता है यह सुबह ९ से शाम 5 बजे तक खुला रहता है 5 बजे के बाद एंट्री नही दिया जाता है एक बार जरुर घूम आइये नरहरा जलप्रपात और अंत में कुछ झलकियाँ हमारे यात्रा का चित्र देखने से पहले यह जानकारी और जगह आपको किस लगा जरुर बताये
आपका अपना
आर्यन चिराम
कैसे पहुंचे
नरहरपुर से
नरहरपुर 🠊🠊🠊कुकरैल 25 किलोमीटर
कुकरैल 🠊🠊🠊कोटरवाही 17 किलोमीटर
कोटरवाही 🠊🠊🠊नरहरा जलप्रपात 1.5 किलोमीटर
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
धमतरी से
धमतरी🠊🠊🠊कुकरैल 13.5 किलोमीटर
कुकरैल 🠊🠊🠊कोटरवाही 17 किलोमीटर
कोटरवाही 🠊🠊🠊नरहरा जलप्रपात 1.5 किलोमीटर
कुछ चित्र हम लोगों के द्वारा लिया गया
1 टिप्पणियाँ
Badiya he sir ji 👌👌👌
जवाब देंहटाएं