नमस्कार दोस्तों आज हम आपको ले जाने वाले है एक जलाशय की सैर में जी हां दोस्तों यह जलाशय गरियाबंद जिले में जतमई जाने के रास्ते में लगभग ३ किलोमीटर पहले ही आता है यह भी बहुत सुन्दर पिकनिक स्पॉट है परन्तु पास में ही जतमई पर्यटक स्थल होने के कारण इसका महत्त्व कम जान पड़ती है परन्तु सैलानी जो प्राकृतिक प्रेमी है जो कृत्रिम और प्राकृतिक निर्मित चीजो में फर्क समझता है और महत्त्व को जानता है वह इस बांध के मनोरम दृश्य का आनन्द जरुर उठाता है और हम लोग भी उठाये अगर कभी इस पथ में आने का हुआ तो २ मिनट यंहा भी आ जाना इसका भी मजा ले लेना निः शुल्क कम से कम सशुल्क स्थल से तो कांफी अच्छा लगेगा भाई आज के लिए बस इतना आपको यह बांध कैसे लगा जरुर बताये
आपका अपना आर्यन चिराम
0 टिप्पणियाँ