नमस्कार दोस्तो कैसे हो ,,,,?,,तो नया यात्रा के लिए तैयार हो,,,,,? आ गए आप लोग ,,,,, आज मैं आपको एक नया पिकनिक स्पॉट से परिचय करवाऊंगा शायद ही आप लोग सुने भी हो ,,,,,,,जरूरी थोड़ी न है कि आप सुनो वही रहे कभी कभी नही सुने होते वह भी होता है ,,,,,,,ठीक है,,,,आज आपको एक ऐसा बांध घुमाने ले जाने वाला हूँ जिसको आपने टाइटल में पढ़ ही लिए होंगे उस बांध का नाम है दुधावा बांध यह बांध छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नरहरपुर ब्लॉक के दुधावा नामक गाँव मे बना है जो कि हमारे छत्तीसगढ़ की जीवनदायनी कही जाने वाली नदी महानदी में बना है यह बांध हमारे कांकेर जिले के सिंचाई के लिए तो महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती ही है साथ ही धमतरी जिले को भी जल की आपूर्ति इसी बांध के पानी के द्वारा होता है क्योकि गंगरेल बांध में दुधावा बांध का ही पानी ले जाया जाता है नहरों के माध्यम से जितना महत्वपूर्ण यह सिंचाई और अर्थव्यवस्था की दृष्टि से है उतनी ही महत्वपूर्ण पर्यटन के दृष्टि से भी है क्योकि हमारे कांकेर जिले में गिने चुने ही पर्यटक स्थल है ,,,,, अगर हम कांकेर जिले के पर्यटक स्थल की बात करे और उसमें बांध की बात करे और बांध में दुधावा का जिक्र न हो ऐसा हो ही नही सकता क्योकि दुधावा बांध पर्यटक स्थल के रूप मुख्य बांध है और भी बांध है पर वे इस बांध से छोटी है इसलिए इसका विस्तृत जानकारी अनिवार्य है ,अब आपके मन मे जाने का लड्डू फुट रहा होगा साथ ही प्रश्न भी बादल की भांति,उमड़ रहा होगा?,,,यंहा पहुचे कैसे,,,,, right question,,?
कांकेर से उत्तर पूर्व दिशा में सरोना रोड़ पर कांकेर से मात्र 30 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। और सिहावा से मात्र 21 किलोमीटर दक्षिण दिशा में स्थित है।
अब थोड़ा से बांध के बारे में भी जान लेते है राजू,,,,,
बांध की ऊंचाई 24.53 मीटर और लंबाई 2,906.43 मीटर है। जलाशय का जलग्रहण क्षेत्र 625.27 किमी 2 है। यह मिट्टी के बांध में से एक है, जिसके दाहिने किनारे पर एक विश्राम गृह है।पहाड़ के ऊपर एक वाच टॉवर भी है जंहा से आस पास के मनोरम दृश्य भी स्पष्ट दिखाई पड़ता है। कुछ वर्ष पूर्व बांध के बॉया साइड भी एक विश्राम गृह बनाया गया है ऊंचे स्थान पर इस जलाशय में वर्तमान में मछली बीज भी उत्पादन किया जा रहा है जो एक पानी मे तैरती हुई वोट पर की जाती है जो दूर से देखने पर कांफी सुंदर दिखाई पड़ता है बीच बीच मे कई छोटे टापू है गर्मी के दिनों में पानी सुख जाने से पैदल ही टापू तक पंहुचा जा सकता है।,,,
अगर परिवार के साथ दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने का प्लान बना रहे हो तो यह बहुत ही सुंदर और अच्छा स्पॉट है मेरे द्वारा दिया गया जानकारी आपको कैसा लगा बताना न भूले
आपका अपना
आर्यन चिराम
0 टिप्पणियाँ