नमस्कार दोस्तों आज हम आपको एक नए जलप्रपात लेकर जाने वाले है जो गरियाबंद जिला में है जी हां दोस्तों उस जलप्रपात का नाम है चिंगरापंगार जलप्रपात यह जलप्रपात गरियाबंद राजिम रोड पर गरियाबंद से 12 किलोमीटर दूर बारूका से 500 मीटर की दुरी पर दांया हाँथ साइड एक रास्ता कटा है उस रास्ते पर आगे जाने पर लगभग 3 किलोमीटर आगे कच्ची सड़क जाने पर चिंगरापगार जलप्रपात मिल जायेगा रास्ता में एक छोटी सी पुल भी मिल जायेगा जो वर्त्तमान में टुटा हुआ है क्या पता जब आप जाओ तब तक बन गया रहे इस जलप्रपात में जलप्रपात स्थल तक दोनों प्रकार की गाड़िया दो पहिया और चार पहिया वाहन जा सकती है इस जलप्रपात में पुरे फैमली के साथ जा सकते है यह वर्तमान में अविकसित है भविष्य में यह जलप्रपात विकसित की जा सकती है क्योकि गरियाबंद से लगा हुआ है और यह घटारानी जलप्रपात के जैसा ही झरना बनाता है करीब 150 फिट की उचाई से गिरती हुई यह झरना का मनोरम दृश्य यकायक ही मन को प्रफुल्लित करती है व ताजगी का अहसास करवाती है गरियाबंद की हसींन वादियों में एक छुपा हुआ कोहिनूर है यह चिंगरापगार जलप्रपात अगर आप गरियाबंद के है और यंहा नही घुमे तो क्या खाक घुमे,,,,,,,,,,,,यह भविष्य में बहुत ही सुन्दर पर्यटक स्थल बन सकता है,,,,मै आशा करता हूँ की यह जगह और विकसित हो पर,,,,,मन में एक झिझक भी है कंही यह जगह भी अन्य जगहो जैसे धार्मिक जगह न बन जाए ,,,,वर्ना यंहा भी धर्म लोभी लोग कब्ज़ा कर लेंगे आप देखियेगा जंहा भी पर्यटन स्थल होता है वंहा मंदिर क्यों बना देते है,,,,,,,,,,??????? जबकि सभी धर्म सम्प्रदाय के लोगों का हक़ है उस स्थान का भ्रमण करने का तो,,,,,आशा करता हूँ ऐसा कुछ न हो चिंगरापगार जलप्रपात के साथ इसी शब्दों के साथ जय जोहार फिर मिलेंगे नए जगह नए वक्त के साथ तब तक के लिए जय जोहार लाइक शेयर कमेंट जरुर कीजिये
आपका अपना आर्यन चिराम