नाथिया नवागांव की सैर
दोस्तों नमस्कार मै आज आप सभी को लेकर जा रहा हूँ उस स्थान का नाम है नथिया नवागांव जो १ बहुत ही सुन्दर गाँव है जो नेशनल हाईवे ४३ पर बसा है जो लखनपुरी और माकडी के मध्य में बसा गाँव है जिसे आस्था की नगरी भी कहते है और सबसे सभ्य गाँव भी कहा जाता है यहाँ १ भव्य मंदिर है जहाँ नवरात्रि में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है तथा ९ दिनों तक रामायण का पाठ किया जाता है, जिसमे हमारे छतीसगढ़ के ख्याति प्राप्त मंडलीय आती है और अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करते है जिसे देखने श्रद्धालु बहुत ही अधिक संख्या में आते है, उसी गाँव में कुछ दूर पर १ गार्डन बना है जिसे पहले इसान वन के नाम से जाना जाता था किन्तु वर्तमान में उसका नाम राम वाटिका रखा गया है ,इसको देखने हजारो प्राकृतिक प्रेमी आते है यहाँ रामायण के समस्त दृश्यों को दिखाया गया है ,इसके दर्शन के लिए लोग दूर दूर से आते है और आनंद लेते है,तथा यहाँ नागेश्वर महादेव की भी मंदिर है जहां लोग मन्नत मांगने दूर दूर से आते है ,,यह राम वाटिका ५.०० हेक्टेयर में फैला हुआ है तथा इसके देखभाल गावं की ही समिति करती है यहाँ पारिवारिक भ्रमण के लिए बहुत ही सुन्दर जगह है ,इस राम वाटिका का निर्माण २०१२-२०१३ वर्ष में हुआ है लगभग २०.०० की लागत से राम वाटिका का निर्माण किया गया है ,राम वाटिका के ठीक पीछे १ सुन्दर सा बाँध है जिसका भी दृश्य बहुत ही मनोरम लगता है उसको भी मै संलग्न कर दिया हूँ आगे देखेंगे,आप सब १ बार जरुर परिवार सहित यहाँ घुमने जरुर जाये जय माँ दंतेश्वरी
१ .प्रवेश द्वार
२.नागेश्वर महादेव
सीता विवाह दृश्य
दशरथ का यज्ञ
तीनो माताए व चारो छोटे भाई
मारीच को मरते हुए राम
बाकी चित्र निचे संलग्न है
1 टिप्पणियाँ
बहुत अच्छा जानकारी दिए भैय्या
जवाब देंहटाएं